पानी पर पहरा. सोच कर भी सांस अटक जाती है कि नदियों और झरनों से भरे पूरे इस देश में पानी का इस कदर भी संकट हो सकता है कि लोग अपने अपने घरों में पानी पर ताला डाल दें. ऐसी खबरें आ रही हैं कि लोगों ने पानी पर ताला डाल दिया है.