देशभर में आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया. इस मौके पर आजतक लेकर आया है आपके लिए खास पेशकश, जहां आप देखेंगे ITBP के जवानों का दम. ITBP के जवान न सिर्फ चीन से हमारी सरहदों को महफूज रखने में पारंगत हैं, बल्कि अनेक प्रतिभाओं के मालिक भी हैं. ITBP के जवान खेल के मैदान फतेह करने में भी पीछे नहीं हैं. ITBP के जवान पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग जैसे खेलों में भी राष्ट्र का नाम रौशन कर चुके हैं. देखें उनका दम इस वीडियो में.