दिल्ली पुलिस को खुफिया विभाग से 15 अगस्त से ठीक पहले ताजा आतंकी अलर्ट मिला है. जिसे लेकर दिल्ली पुलिस बेहद गंभीर है. अलर्ट में बताया गया है कि 4 आतंकी कश्मीर के रास्ते दिल्ली में दाखिल हुए हैं, ये घुसपैठ जुलाई के शुरुआती महीने में हुई है. खुफिया विभाग के मुताबिक चार आतंकियों में से एक की पहचान शम्स पता पेशावर पाकिस्तान के तौर पर हुई है, आतंकियों का ये ग्रुप दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आतंकी हमले करने की फिराक में हैं, चारो संदिग्ध आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े हुए हैं. 15 अगस्त से ठीक पहले आये इस अलर्ट के दिल्ली में पुलिस की मुस्तैदी और ज्यादा बढ़ा दी गई है.