आखिर भारत की आजादी का दिन 15 अगस्त कैसे तय हुआ? किसने तय किया? जब हम इस सवाल के जवाब के लिए इतिहास के पन्ने खंगालते हैं तो एक रोचक किस्सा मिलता है. ये किस्सा है भारत की आजादी पर लिखी गई बेहद चर्चित किताब फ्रीडम एट मिडनाइट का. जाने उस किस्से के बारे में जब माउंटबेटन ने कहा था- 'मैंने सत्ता सौंपने की तिथि तय कर ली है. ये तिथि है 15 अगस्त 1947.'