प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले से देश के नाम जश्न-ए-आजादी का संदेश देंगे. चाय बेचने से लेकर प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने के लिए नरेंद्र मोदी ने तमाम पड़ाव पार किए हैं. देश ने जितनी उम्मीदों के साथ मोदी को पीएम का ताज दिया, अब उतनी ही बेसब्री से इस बात का इंतजार है कि मोदी लाल किले के प्राचीर से क्या बोलेंगे.
Independence Day Modi's First Speech From Red Fort