स्वतंत्रता दिवस करीब आने पर देशभर से कई अनोखी देशभक्ति की छुपी हुई मिसालें सामने आ रही हैं. ऐसी ही मिसाल है, जिसमें देश पर मर मिटने वाले शहीदों का नाम अपनी पीठ पर गुदवाने वाले उत्तर प्रदेश, शामली के विजय 'राष्ट्रवादी' युवाओं के बीच देशभक्ति की अलख जगा रहे हैं. देखिए राम किनकर की ये रिपोर्ट.