scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: ITBP के जवान ने छेड़े देशभक्ति के सुर, गाया 'तेरी मिट्टी में मिल जावां'

VIDEO: ITBP के जवान ने छेड़े देशभक्ति के सुर, गाया 'तेरी मिट्टी में मिल जावां'

देश आज आजादी का जश्न मना रहा है. 74वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से हुंकार भरते हुए कहा कि LoC से लेकर LAC तक जिसने भी हमें आंख दिखाई है. हमने उन्हें माकूल जवाब दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे जवान क्या कर सकते हैं इसे पूरी दुनिया ने लद्दाख में देखा. सीमा पर तैनात ITBP देश का वो कवच जो चीन जैसे दुश्मन को उसकी हद में रखता है. आज हम Indo-Tibetan Border Police के बीच स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाने आए हैं. इस दौरान ITBP के जवान ने देशभक्ति के गीत भी गाए. देखिए ये खास पेशकश.

The country is celebrating independence today. Today we have come to celebrate the 74th Independence Day among the Indo-Tibetan Border Police. During the celebration, ITBP jawan also sang patriotic songs. Watch video.

Advertisement
Advertisement