हैदराबाद में दलित छात्र की आत्महत्या के मामले में एक और तथ्य सामने आया है. मानव संसाधन मंत्रालय ने केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के खत के बाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को चार चिट्ठियां लिखी थीं. आज तक के पास ये चारों चिट्ठियां हैं. इन चिट्ठियों में मंत्रालय ने दत्तात्रेय के खत का भी जिक्र किया है. इसके बाद दत्तात्रेय पर सवाल उठना लाजिमी है. उनके खिलाफ रोहित को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है. इन चिट्ठियों के बाद ही रोहित को हॉस्टल से निकाला गया था.