नोटबंदी के बाद जहां एक तरफ आम जनता कतारों में लगते-लगते परेशान है और उसे पैसे नहीं मिल पा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष कहीं अधिक मुखर नजर आ रहा है. राहुल गांधी दादरी के अनाजमंडी पहुंच गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उद्योगपतियों से साठगांठ का लगाया आरोप. कहा आम जनता के पैसे पर मोदी ने लगाई झाड़ू.