आतंकी अड्डों को तबाह करने के लिए पाकिस्तान में घुसकर की गई एयरस्ट्राइक पर चर्चाओं का जोर जारी है. सूत्रों की मानें तो इस बीच बुधवार को वायुसेना ने केंद्र सरकार को एयरस्ट्राइक से जुडेग सभी दस्तावेज सौंप दिए हैं. इन सबूतों में सभी तस्वीरों को सरकार को सौंपा गया है और साथ ही ये भी बताया गया है कि किस तरह उनके अधिकतर निशाने सही लगे हैं. सूत्रों की मानें तो वायुसेना ने सरकार को 12 पेज की रिपोर्ट सौंपी है. इसमें वायुसेना ने बालाकोट के उस क्षेत्र की हाई रिजोल्यूलेशन तस्वीर भी साझा की हैं. हालांकि, ये रिपोर्ट सार्वजनिक होगी या नहीं इस बात का फैसला मोदी सरकार ही लेगी.
Amid all the discussion over airstrike and proofs of air strike, the Indian Air Force has handed over all the documents, related to airstrike, to the Government. These documents include photos of airstrike. The IAF has handed 12 pages report to the Government. Though, whether the report will come in public domain or not, it totally depends on the Modi Government.