अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गले लगाकर उनका स्वागत किया. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में डोनाल्ड ट्रंप ने जब ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित किया, तो भारत और पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ में पुल बांध दिए. डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान अमेरिका और भारत की दोस्ती का जिक्र किया, साथ ही इस्लामिक आतंकवाद पर अपना कड़ा रुख भी दिखाया. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में किन मुद्दों पर चर्चा की.