चीन के साथ सीमा विवाद के बीच आज से भारत अमेरिका और जापान ने हिंद महासागर में युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है .. आपरेशन मालाबार इसका नाम है और इस युद्धाभ्यास से चीन बौखला गया है .. चीन के सरकारी अखबार में धमकी भरे अंदाज में लिखा गया है कि भारत को गंभीर नतीजे भुगतने होंगे .. ये चेतावनी उस वक्त आई है जब भारत ने डोकलाम सीमा पर अपने तंबू भी गाड़ दिए हैं ... यानी साफ है भारत की जवाबी कार्र्वाई से चीन के दिल में धड़कने तेज हो गयी हैं