रानीखेत के चौबटिया में भारत और अमेरिका के बीच चल रहे युद्ध अभ्यास का कार्यक्रम कुछ इस तरह तैयार किया गया है कि दोनों देशों के जवान एक-दूसरे के संगठन, हथियारों, उपकरणों और सामरिक अभ्यास से परिचित हो जाएं. दोनों देशों के जवानो को आतंकवाद के खिलाफ साझा ऑपेरशन की तैयारी कराई जा रही है.
The troops of Indian and the United States army participated in a night firing exercise in Ranikhet. The aim of the exercise was to gain expertise in shooting in dark and to take advantage of the surprise element. Both sides of soldiers exchanged their weapons and practiced on targets.