देश में कोरोना केस की संख्या एक लाख 58 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों का आंकड़ा भी साढ़े चार हजार पार चला गया है. अब तक 67 हजार से ज्यादामरीज ठीक हो चुके हैँ. पिछले चौबीस घंटे की बात करें तो 24 घंटे में 65 सौ से ज्यादा केस आए हैं. जबकि 32 सौ से ज्यादा ठीक हुए हैं और 194 मरीजों की मौत हई है. देखें देखें दुनिया के मुकाबले भारत के कितने खराब हालात हैं.