कोरोना वायरस अब देश के सामने एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लद्दाख में भारतीय सेना के जवान में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जानकारी के मुताबिक हाल ही में उसके पिता ईरान से लौटे थे. जवान का इलाज किया जा रहा है और उसकी पत्नी व बहन को क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है. बता दें, देश के 15 राज्यों में कोरोना का कहर जारी है. भारत में कोरोना से अब तक 3 लोगों की मौत, 13 कोरोना पीड़ित ठीक हुए. भारत में अब तक 135 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
First novel coronavirus case of Indian Army jawan in Ladakh has been reported on Tuesday. The Indian Army jawan from Ladakh Scouts was tested positive for the Covid-19 on Monday. His father had a travel history from Iran who returned from a pilgrimage. The father of the has also tested positive for the novel coronavirus. Watch this report.