देश के पहले स्थाई डिटेंशन सेंटर पर इस वक्त असम के गोवालपारा जिले के मटिया में निर्माण कार्य चल रहा है. यहां बाकायदा इसका बोर्ड भी लगा हुआ. करीब तीन हज़ार लोगों के लिए बन रहे इस डिटेंशन सेंटर पर पिछले साल इसी दिसंबर से काम शुरू हुआ था अब तक इसको बनाने का काम खत्म हो जाना था. बारिश ना होती तो अब तक काम पूरा भी हो जाता. देखें ये रिपोर्ट.