scorecardresearch
 
Advertisement

देशभर में धूमधाम से मना छठ पर्व

देशभर में धूमधाम से मना छठ पर्व

आज (बुधवार) उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ का पर्व संपन्न हो गया. सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि देश के कई अन्य जगहों पर भी छठ का उत्साह दिखा. छठ पर्व के अवसर पर देश के कई हिस्सों में जमकर जश्न मनाया गया. कई घाटों पर श्रद्धालु रातभर रुके रहे ताकि सूरज की पहली किरण का दर्शन कर सकें. दिल्ली के नरेला मैदान में छठ पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के कई शहरों में छठ पर्व की धूम रही.

On Wednesday with the first ray of sun the festival of Chhath concluded. Chhath enthusiasm is seen not only in Bihar but also in many other places of the country. On the occasion of Chhath festival, a lot of celebration seen in many parts of the country. On many ghats, devotees stay overnight so that they can see the first ray of sun. Cultural program was organized at the Chhath festival at Narela Maidan, Delhi.In addition to Bihar, many cities of West Bengal, Uttar Pradesh, Maharashtra celebrate Chhath festival.

Advertisement
Advertisement