हर घड़ी रहे बस ध्यान यही, अधरों पर भी यह गान रहे, जय सदा रहे भारत मां की, दुनिया में ऊंची शान रहे. 15 अगस्त का महान पर्व हमारे उन जवानों ने सरहद पर रहकर मनाया जिनकी वजह से हमारी जान सलामत है. जवानों ने अपना कर्तव्य निभाते हुए जिस तरह से यह उत्सव मनाया है, वह अपने आप में अद्भुत है. यह उत्सव हमारे लिए है और हमारे दुश्मनों के लिए चेतावनी. हम उन वीरों को याद रखना चाहते हैं, जिनकी वजह से ऐसे आयोजन हम मना पाते हैं. देखिए सैनिकों के उत्सव और पराक्रम पर आज तक का खास कार्यक्रम.