लद्दाख में भारतीय सेना और चीन के बीच पिछले एक महीने से तनातनी जारी है. चीन के नापाक हरकतों को देखते हुए भारतीय सेना ने उत्तराखंड में भी चीन से लगने वाली सीमा पर पैनी नजर रख रही है. सरहदी इलाकों में सामरिक सड़कों के निर्माण में तेजी आई है. तोप-टैंकों को ले जाने के लिए ज़रूरी बड़े पुलों को बनाने का काम भी तेज हो गया है. दरअसल, 1962 में उत्तराखंड की नेलांग घाटी में भारत-चीन के बीच भिड़ंत हुई थी. भारतीय सेना की तैयारियों पर देखिए आजतक की ये एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट.
Tensions between India and China escalates from May 5 at Ladakh LAC. Both countries additionally brought their troops around the border. After watching china nefarious behavior, the Indian army keeping a close watch on Uttarkhand-China borders. Road and bridge construction has been speeding up. Watch the ground reports from Nelong Valley where bunkers of 192 Indo-China war still exists. Watch in the video.