scorecardresearch
 
Advertisement

बॉर्डर पर भारत-चीन के टकराव की क्या है इनसाइड स्टोरी?

बॉर्डर पर भारत-चीन के टकराव की क्या है इनसाइड स्टोरी?

इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है लेकिन चीन बॉर्डर पर भारत से टकराने में जुटा है. चीन कभी भी भारत को आगे बढ़ते हुए नहीं देख सकता. इसीलिए जब भारत ने बॉर्डर के किनारे अपने रोड कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की तरफ कदम बढ़ाया तो दोनों देशों के बीच टकराव शुरू हो गया. चीन और भारत के इस टकराव की इनसाइड स्टोरी आ चुकी है. ये खबर देश की अखंडता से जुड़ी है इसलिए इसे ध्यान से देखिएगा.

It was a road construction by India that triggered the recent face off in Ladakh leading to a violent clash between Indian and Chinese troops which left many injured on both sides earlier this month. With a troop build-up on the Chinese side, India also enhanced its defences. The army maintained that things have calmed and there is no face off in Eastern Ladakh now.

Advertisement
Advertisement