scorecardresearch
 
Advertisement

चीन पर भारी पड़ी भारत की सैन्य नीति और कूटनीति, लगा रहा नर्मी की गुहार! देखें

चीन पर भारी पड़ी भारत की सैन्य नीति और कूटनीति, लगा रहा नर्मी की गुहार! देखें

भारत की सैन्य नीति से लेकर कूटनीति तक चीन पर भारी पड़ी है. एक हफ्ते के भीतर ही चीन कई मोर्चों पर पस्त हुआ है और उसके तेवर ढीले पड़े हैं. जमीन पर जहां लाल सेना पीछे हट रही है वहीं तमाम बैठकों में चीन नरमी की गुहार लगा रहा है. उसके बयानों में चीनी उत्पादों और कंपनियों पर भारत की सख्ती का दर्द भी साफ दिख रहा है. देखिए ये वीडियो.

From defence policy to diplomacy of India made China step back. Within a week, China is defeated on many fronts and its attitude has become loose. While the Chinese Army is retreating on the ground, China is calling for normalcy in all the meetings. The pain of the boycott of Chinese products and companies is also visible in its statements. Watch this report.

Advertisement
Advertisement