scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: लद्दाख का दौरा करेंगे सेना प्रमुख नरवणे! देखें क्या है वजह

VIDEO: लद्दाख का दौरा करेंगे सेना प्रमुख नरवणे! देखें क्या है वजह

सेना प्रमुख जनरल नरवणे जल्द लद्दाख के दौरे पर जा सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि आम्री चीफ इसी हफ्ते लद्दाख जाएंगे और ग्राउंड कमांडरों से मिलकर हालात की समीक्षा करेंगे. एलएसी पर चीन सैनिकों से खूनी संघर्ष के बाद इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. 20 सैनिकों की शहादत के बाद सेना अलर्ट पर है. पूरे एलएसी पर चौकसी बढ़ा दी गई है. वहीं LAC पर तनाव कम करने को लेकर भारत-चीन की सेना के बीच एक बार फिर बातचीत हो रही है. चीनी सेना के आग्रह पर ये बैठक बुलाई गई है. कोर कमांडर स्तर की बैठक चीन की तरफ मोल्डो इलाके में हो रही है. बैठक में भारत की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह बैठक का नेतृत्व कर रहे हैं तो चीन की तरफ से मेजर जनरल लियु लिन बैठक में शामिल होंगे. देखिए रिपोर्ट.

Army Chief General Naravane may visit Ladakh. It is expected that the Chief of Army Staff will go to Ladakh this week and meet the ground commanders and review the situation. After the bloody clash with the Chinese soldiers on the LAC, this visit of General Naravane is considered very important. The army is on alert after the martyrdom of 20 soldiers. The vigil has been increased on the entire LAC. Watch video.

Advertisement
Advertisement