रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एलएसी के फॉरवर्ड ब्लॉक पर सेना की तैयारी की समीक्षा की. राजनाथ सिंह इससे पहले कई बार दिल्ली में सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बीपीन रावत के साथ बैठक करके बॉर्डर पर हालात का जायजा ले चुके हैं. वहीं तनाव के बाद ही राजनाथ सिंह ने रूस का दौरा किया था. आज सीमा से रक्षा मंत्री ने जवानों को मनोबल बढ़ाया और चीन-पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया. चीन की हर गुस्ताखी का करारा जवाब देने की तैयारी है. देखें वीडियो.
Amid India-China disengagement, Defence Minister Rajnath Singh sent across a strong message to China-Pakistan during his visit to Ladakh today. Rajnath, while boosting the morale of our forces, said that nobody can take away even one inch of our land. He also said talks are on with China, but we must remain alert- indicating clearly that China cannot be trusted. Watch the video to know more.