प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ना हिटलर का नाम लिया, ना शी जिनपिंग का लेकिन इशारों में लद्दाख से जो कुछ कहा, उससे दुनिया के कान खड़े हो गए. दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश चीन की सीमाएं 14 देशों से मिलती हैं लेकिन चीन का सीमा विवाद 23 देशों से है. चीन का भारत से सीमा विवाद जगजाहिर है जो लद्दाख से अरुणाचल तक फैला हुआ है. चीन वियतनाम पर भी अपना हक जमाता है जबकि दोनों का सीमा को लेकर कोई लेना देना नहीं. चीन विस्तारवादी नीति से कई देशों को परेशान करता है. लेकिन पीएम मोदी ने कड़े शब्दों में चेतावनी दे दी है. देखें वीडियो.