आज सुबह सुबह देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह में थे. उन्होंने सरहद पर सिंहनाद किया, चीन को सीधा संदेश दिया. लेकिन उससे पहले देश के जांबाजों ने ऐसा कुछ किया जिसे देखकर हर भारतीय रोमांचित हो जाएगा. स्पेशल फोर्स के पैरा कमांडोज ने चौदह हजार फीट की ऊंचाई से छलांग भरी, वो भी चीनी सैनिकों से सिर्फ दो किलोमीटर के फासले पर. भारत के टी-90 और टी-72 टैंकों ने भी शक्ति प्रदर्शन में धुआं-धुआं कर दिया.