पूरी दुनिया में सारे देश सिर्फ एक दुश्मन से लड़ रहे हैं. इकलौता भारत ऐसा देश है जिसे तीन-तीन मोर्चों पर लड़ाई लड़नी पड़ रही है. पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई और चीन से सीमा विवाद की लड़ाई. मई के पहले हफ्ते में शुरुआत हुई थी इस टकराव की और उसके बाद से चीन लगातार LAC पर हिमाकत कर रहा है. हमारे जवान सीमा पर मुस्तैद खड़े हैं. चीन से ये टकराव कैसे खत्म होगा? भारतीय सेना के तमाम जनरल और रक्षा विशेषज्ञों के इस पर क्या विचार हैं, जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट.