scorecardresearch
 
Advertisement

चीन मुद्दे पर शाह की कांग्रेस को चुनौती- संसद में दो-दो हाथ हो जाए

चीन मुद्दे पर शाह की कांग्रेस को चुनौती- संसद में दो-दो हाथ हो जाए

एक तरफ पीएम मोदी चीन को ललकार रहे हैं दूसरी तरफ इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है. इस मुद्दे पर लगातार सरकार को घेर रहे राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर फिर निशाना साधा. राहुल ने ट्वीट किया कि कब होगी राष्ट्र रक्षा और सुरक्षा की बात? राहुल गांधी इस मुद्दे पर पीएम मोदी पर सरेंडर करने का आरोप भी लगा चुके हैं. इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा कि चर्चा करनी है तो संसद में आएं. शाह ने कहा कि 1962 से आजतक की स्थित पर दो-दो हाथ-हाथ हो जाए. देखिए ये वीडियो.

Union Home Minister Amit Shah told news agency ANI today that the government is ready for a debate in parliament on LAC issue. Shah said the government was ready for a debate in parliament on the Ladakh issue in its entirety. No one is shying away from a discussion. Parliament is about to convene. Let us have a discussion on the situation of LAC from 1962 till now. Watch video.

Advertisement
Advertisement