scorecardresearch
 
Advertisement

तिरंगे में लिपटकर आए जवान, देश ने पूरे सैनिक सम्मान से दी अंतिम विदाई

तिरंगे में लिपटकर आए जवान, देश ने पूरे सैनिक सम्मान से दी अंतिम विदाई

हम तुझे भुला न पाएंगे, शहीदों का बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान. शहीदों को आखिर सलामी देते हुए ऐसे ही नारे लग रहे हैं. 45 साल बाद चीन सीमा पर खून बहा. चीन के धोखे से 20 सैनिक शहीद हुए. आज शहीदों को नमन करते हुए देश गमगीन है, गुस्से में है. शहीद कर्नल संतोष बाबू आखिरी सफर पर निकले तो लगा कि पूरा शहर ही साथ है. अंतिम दर्शन के लिए लोग उमड़ पड़े. कोरोना की गाइलाइंस के कारण इजाजत कम लोगों को ही मिली. लेकिन सड़कों के दोनों ओर भारी तादाद में आंखों में आंसू लिए लोग खड़े रहे. ऐसा ही नजारा देश के बाकी हिस्सों से भी देखने को मिला जहां गलवान में शहीद हुए सैनिकों को आखिरी विदाई दी गई. देखिए ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement