लद्दाख में भारत-चीन के बीच Line of Actual control यानी नियंत्रण रेखा पर भारत ने एशिया का सबसे ऊंचे पुल को बनाया है. शोक दरिया पर बना ये पुल भारतीय सेना के लिए काफी मददगार साबित होगा. इस पुल के निर्माण से चीन की सीमा पर तैनात भारतीय सेना को जरूरी साजो सामान और हथियार पहुंचाने के लिए काफी आसानी होगी. इस सड़क पर बनने वाले पुल का उदघाटन कुछ दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था.
The Indian Army has constructed highest bridge at the Indo-China border or the Line of Actual Control (LAC) in Ladakh. Built by the Border Road Organisation (BRO), the Colonel Chewang Rinchen Bridge connects Durbuk and Daulat Beg Oldie in eastern Ladakh. The construction of the bridge makes the delivery of necessary goods and weapons, to the Indian troops stationed at the border, easier.