scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार के इन दो सपूतों ने दी देश के लिए शहादत, परिवार मांग रहा बदला

बिहार के इन दो सपूतों ने दी देश के लिए शहादत, परिवार मांग रहा बदला

लद्दाख में चीन के साथ झड़प में बिहार के कई जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है. इसमें वैशाली के रहने वाले जवान जय किशोर सिंह भी शहीद हुए थे. जयकिशोर सिंह का पार्थिव शरीर जब उनके पैतृक गांव पहुंचा तो हर तरफ ग़म का माहौल बन गया. हर कोई तिरंगे में लिपटकर आए अपने लाल को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ आया. लोगों में शहादत पर गम था तो चीन के खिलाफ गुस्सा भी था. हर कोई चीन को सबक सिखाने की मांग कर रहा था. वहीं बिहार में ही भोजपुर के रहने वाले चंदन कुमार ने भी चीन के खिलाफ अपने प्राण बलिदान कर दिए. चंदन कुमार के गांव में उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं. बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले एक और जवान अमन कुमार भी इस झड़प में शहीद हुए थे. उनके गांव में जब उनका पार्थिव शरीर पहुंचा तो श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ आया. सहरसा में शहीद कुंदन यादव का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच चुका है. देखिए ये वीडियो.

Five of the 20 Army personnel martyred in Galwan valley in Ladakh during clash with Chinese army were from Bihar. All of them were from 16th battalion of Bihar regiment. Those from Bihar were havildar Sunil Kumar from Bihta block, sepoys Chandan Kumar from Bhojpur, Chandan Kumar from Saharsa, Aman Kumar from Sultanpur and Jai Kishor from Vaishali. Watch video.

Advertisement
Advertisement