scorecardresearch
 
Advertisement

चीन के पास है पूरी दुनिया की 'कमजोर नस', देखिए विश्लेषण

चीन के पास है पूरी दुनिया की 'कमजोर नस', देखिए विश्लेषण

चीन का सिर्फ भारत से ही नहीं, बल्कि कई देशों के साथ तकरार की स्थिति बनी हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार चीन के खिलाफ कड़े बयान दे रहे हैं. साउथ चाइना सी में भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. हांगकांग और ताईवान में भी चीन के खिलाफ बेहद नाराजगी है. इस सबके बावजूद चीन की स्थिति कमजोर नहीं हो रही है, तो इसकी एक खास वजह है और ये वजह है इसका एक हुकुम का इक्का. इस समय चीन कूटनीतिक रूप से चारों तरफ से घिरा हुआ है. भारत के साथ उसका सैन्य टकराव और तनाव चल रहा है. ऐसे में वो बहुत दबाव में है. इसलिए ये माना जा रहा है कि चीन दुर्लभ खनिजों पर अपने एकाधिकार का इस्तेमाल दूसरे देशों पर दबाव बढ़ाने के लिए कर सकता है. देखिए ये रिपोर्ट.

At this time, China is diplomatically surrounded by all sides. His military confrontation and tension with India is going on. In such a situation, China is under a huge pressure. Therefore, it is believed that China can use its monopoly on rare-earth mining to make pressure on other countries. Watch this report.

Advertisement
Advertisement