scorecardresearch
 
Advertisement

चीन के साथ तनाव पर CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ बैठक खत्म, सेना को दी पूरी छूट

चीन के साथ तनाव पर CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ बैठक खत्म, सेना को दी पूरी छूट

चीन से सीमा पर जारी तनातनी के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज हाई लेवल मीटिंग की है. बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए. बैठक में एलएसी पर तैयारियों का जायजा लिया गया है. सूत्रों से खबर है कि बैठक में तय हुआ कि अगर चीन ने कोई हिमाकत की तो उसके करारा जवाब मिलेगा. ग्राउंड जीरो पर सेना को हालात के मुताबिक फैसला लेने की छूट दी गई है. देखें वीडियो.

Defence Minister Rajnath Singh in the huddle with Chief of Defence Staff and 3 services chiefs to review the situation on China border situation. Sources say India ready to reply to any escalation on Line of Actual Control to China. This meeting held before Defence Minister Moscow visit. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement