scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: चीन को जवाब देने के लिए LAC पर गरजे लड़ाकू विमान, हर तरह से तैयार हिंदुस्तान

VIDEO: चीन को जवाब देने के लिए LAC पर गरजे लड़ाकू विमान, हर तरह से तैयार हिंदुस्तान

चीन से सटी जिस सरहद पर चंद रोज पहले भारत और चीन के सैनिकों की खूंखार भिड़ंत हुई थी, वहां का आसमान भारतीय लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों की गर्जना से गूंज उठा. संदेश साफ है कि भारत 1962 वाली गलती हर बार दोहराने की गलती नहीं करेगा. वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया ने शुक्रवार को श्रीनगर होते हुए लेह पहुंच गए और वायुसेना की तैयारियों का जायजा लिया. भारत ने चीनी हरकत को देखते हुए चीन की सीमा पर अपने लड़ाकू विमान तैनात कर दिए हैं. खबर है कि एयरफोर्ट ने सुखोई-30, मिराज 2000 और जगुवार फाइटर एयरक्राफ्ट को फॉरवर्ड बेस पर तैयार रखा है, ताकि शॉर्ट नोटिस पर भी ये उड़ान भर सकें. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement