scorecardresearch
 
Advertisement

सीमा तनाव के बीच चीन का युद्धाभ्यास

सीमा तनाव के बीच चीन का युद्धाभ्यास

बॉर्डर पर तनाव के बीच एक बार फिर चीन ने गुस्ताखी की है. चीन ने डोकलाम बॉर्डर के पास सैन्य अभ्यास किया है. ये दावा चीन के एक सरकारी अखबार ने किया है. जिसमें धमकी भरे अंदाज में सेना के हवाले से कहा गया है कि ये अभ्यास भारत की गलतफहमी दूर करने के लिए हैं. ये चीन की ताकत के आगे भारत कहीं नहीं ठहरता. इस अभ्यास में एडवांस 96 बी टैंक का इस्तेमाल किया गया है. पहली बार है जब चीन ने 5100 मीटर की उंचाई पर ड्रिल की है. ये वही इलाका हैं जहां चीन सड़क बनाने की कोशिश कर रहा है...हालांकि अखबार ने वक्त का जिक्र नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement