scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: चीन के पर कतरने का बना प्लान, देखें क्या बोले मोदी सरकार के मंत्री

VIDEO: चीन के पर कतरने का बना प्लान, देखें क्या बोले मोदी सरकार के मंत्री

भारत सरकार चीन को चौतरफा घेरने में जुटी हुई है. आज ऊर्जा मंत्री ने भी ड्रैगन को दंड देने के लिए अपने मंत्रालय का प्लान बताया. आजतक संवाददाता संजय शर्मा से एक्सक्लूसिव बातचीत में आरके सिंह ने साफ किया कि पावर मिनिस्ट्री अब चीनी कंपनियों पर लगाम लगाएगी. दरअसल भारत की ये पूरी कोशिश है कि चीन की ताकत पर सीधा प्रहार किया जाए. यानी जिस खजाने के दम पर चीन दुनियाभर में धौंस जमाने की कोशिश कर रहा है उसी पर भारत सीधे हमला कर उसे घुटने टेंकने को मजबूर कर देगा. देखें आरके सिंह का exclusive इंटरव्यू.

Centre to impose more custom duty on Chinese equipment used for power projects, said Power Minister RK Singh. He also said that India is going to regulate free import from China especially equipments used for power projects.

Advertisement
Advertisement