आज देश शहीदों को सैल्यूट कर रहा है.चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों को आखिरी सलामी दी जा रही है. तिरंगे लिपटे शहीदों को लेकर गम और गुस्सा है तो गर्व भी है. शहीदों की बहादुरी के जयकारे लग रहे हैं. चीन से बदला लेने की आवाजें उठ रही हैं. इस वीडियो में देखें देश के वीरों की अंतिम विदाई.