scorecardresearch
 
Advertisement

चीन के सामान का बहिष्कार तेज, ड्रैगन को यूं आर्थिक चोट देने की तैयारी

चीन के सामान का बहिष्कार तेज, ड्रैगन को यूं आर्थिक चोट देने की तैयारी

सीमा पर चीन को सबक सिखाने के लिए सेना तैयार है. वहीं देश में अब चीन के सामानों के बहिष्कार ने जोर पकड़ लिया है. हिंदुस्तान से कमाई करने वाला चीन पैसे का इस्तेमाल भारत के खिलाफ ही कर रहा है. देश अब चीन के साथ कोई व्यापारिक संबंध नहीं रखना चाहता. वहीं सरकार भी अब चीन को आर्थिक झटका देने की तैयारी कर रही है. भारत सरकार चीन से आने वाले माल पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का मूड बना रही है. इसे लेकर कॉमर्स मंत्रालय वित्त मंत्री के साथ बातचीत कर रहा है. भारत चीन से करीब 14 प्रतिशत सामान आयात करता है. 2019-20 के बीच करीब 63 बिलियन का सामान भारत ने चीन से खरीदा. वहीं टेलीकॉम मंत्रालय ने BSNL को चीनी कंपनियों की उपयोगिता को कम करने का निर्देश दिया है. भारतीय रेलवे ने भी चीनी कंपनी से अपना एक करार खत्म कर दिया है. 2016 में चीनी कंपनी से 471 करोड़ का करार हुआ था. देखिए वीडियो.

As tensions rise between India and China, the battlefield is shifting from LAC (Line of Actual Control) to the economic corridors of the country. Finance Ministry is considering raising customs duty on a number of Chinese products. Discussions are on between the Commerce Ministry and Finance Ministry officials about hiking customs duty on a number of products imported from China. Watch video.

Advertisement
Advertisement