लद्दाख में सीमा पर चीन के साथ भारत का तनाव बरकरार है. दोनों देश अपने सैन्य ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत चीन को करारा जवाब देने के लिए तैयारियों में जुट गया है. भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच झड़प ने सीमा पर हालात को तनावपूर्ण बना रखा है. भारत अब लद्दाख में संचार तंत्र में जान फूंकने का प्लान बनाया है. इसके तहत लद्दाख के गांव-गांव आधुनिक संचार तंत्र से जुड़ेंगे. लद्दाख में गलवान घाटी और चुशूल जैसे इलाकों में ये फोन टर्मिनल लगाए जाएंगे. देखें वीडियो.
Amid tensions along the Line of Actual Control, India preparedness to fight against its neighbour China nefarious behaviour gets fasten. The central government plans to strengthen communication in the valley. 134 digital satellite phone terminals to be installed in the Ladakh. India preparedness on the border clearly shows the sign to counter China in the long-term. Watch the video to know more.