scorecardresearch
 
Advertisement

भारत की सख्ती से चीन के होश ठिकाने, अब गलावन वाली हिमाकत नहीं करेगा ड्रैगन

भारत की सख्ती से चीन के होश ठिकाने, अब गलावन वाली हिमाकत नहीं करेगा ड्रैगन

चीन के खिलाफ सरहद पर मोर्चा मजबूत करने के बाद अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे भारत-चीन तनाव के ग्राउंड जीरो तक जाएंगे और सीमा पर तनाव की समीक्षा करेंगे. लद्दाख के मोर्चे पर ये भागदौड़ इसलिए करनी पड़ रही है क्योंकि चीन का रवैया दिनों-दिन शत्रुतापूर्ण होता जा रहा है. साफ है कि एलएसी पर आमना-सामना की स्थिति जस की तस है और बातचीत से बात नहीं बन रही है. भारत की सख्ती काम आई है. चीन के होश ठिकाने आ गए हैं. चीन ने अब वादा किया है कि वो गलवान वाली गलती दोबारा नहीं दोहराएगा. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement