चीन कितनी ही हिमाकत कर ले, एलएलसी पर कितना ही अड़ियल रुख अपना ले, उसकी नींद उड़नी और चैन छिनना तय है. हिंदुस्तान के सब्र का इम्तिहान लेने वाले चीन की गलतफहमियां दूर होने वाली हैं. आज दिल्ली में हुई एक हाईप्रोफाइल मीटिंग में चीन को घेरने का सीक्रेट प्लान तैयार किया गया. कूटनीतिक स्तर भी, सैन्य स्तर पर भी और राजनीतिक स्तर पर भी. देखें ये विशेष रिपोर्ट.