हिंदुस्तान चीन को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुका है. लेह-लद्दाख में वायुसेना का बड़ा बेढ़ा तैनात हो चुका है. जिसमें मिग-21, मिराज और सुखोई विमान भी शामिल हैं. तो क्या एलएसी पर मौजूद पैंगोंग त्सो में हमारे अपाचे हेलिकॉप्टर्स ने गश्त लगानी शुरू कर दी, सोशल मीडिया पर एक वायरल दावे में यही कहा जा रहा है. हमने इस दावे की सच्चाई जानने की कोशिश की और वीडियो का पड़ताल की, देखिए ये रिपोर्ट.
Amid two months-long tension on LAC, Indian Army is now all set at China border. A large fleet of Air Force has been deployed in Leh-Ladakh, including MiG-21, Mirage and Sukhoi aircraft. So did our Apache helicopters started patrolling in Pangong Tso on LAC, we find out the truth, watch the video.