चीन सीमा पर भारत के बीस जवान शहीद होने के बाद देशभर में रोष है. भारत और चीन के बीच लद्दाख में लगातार बढ़ते तनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि बस, अब बहुत हुआ. हमें सच जानना है कि आखिर क्या हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिर चुप क्यों हैं? कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि आखिर चीन ने हमारे सैनिकों को मार कैसे दिया? उनकी हिम्मत कैसे हुई कि चीन ने हमारी जमीन को हड़प लिया. देखें भारत-चीन सीमा पर झड़प के जरूरी अपडेट्स.
Congress MP Rahul Gandhi today criticised Prime Minister Narendra Modi over the deaths of Indian soldiers in a violent face-off with the Chinese army at Galwan valley in Ladakh. Rahul Gandhi asked PM Modi to speak up. Watch the video.