scorecardresearch
 
Advertisement

Video: चीन से निपटने के लिए भारतीय एयरफोर्स ने की है ये तैयारी

Video: चीन से निपटने के लिए भारतीय एयरफोर्स ने की है ये तैयारी

चीन से निपटने के लिए सेना पूरी तरह से तैयार है. पूरी तरह से तत्पर है. चीन लगातार गुस्ताखी कर रहा है. सीमा पर चीन की चालबाजियां लगातार जारी है लेकिन भारत भी तैयार है. सेना ने कमर कस ली है. बता दें वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार भदौरिया लह का दौरा कर चुके हैं. लेह-लद्दाख में मिराज 2000 की फ्लीट तैनात की जा चुकी है. साथ ही सुखोई विमानों को भी हाईअलर्ट पर रखा गया है. देखें वीडियो.

China is spreading propaganda of lies on the Galvan Valley incident. Meanwhile, The Indian Air Force (IAF) is on high alert as situation remains tense after the death of Indian soldiers in a violent clash with the Chinese army in Ladakh. Watch video.

Advertisement
Advertisement