scorecardresearch
 
Advertisement

एक बार सीमा तय कर विवाद खत्म क्यों नहीं करता चीन? देखें क्या बोले एक्सपर्ट

एक बार सीमा तय कर विवाद खत्म क्यों नहीं करता चीन? देखें क्या बोले एक्सपर्ट

प्रधानमंत्री मोदी बार बार कहते हैं कि हम छेड़ते नहीं लेकिन अगर कोई छेड़ता है तो छोड़ते भी नहीं हैं. चीन के रिकॉर्ड और उसकी चाल को देखते हुए हिंदुस्तान ने मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी शुरु कर दी. आजतक का कैमरा लेह के फॉरवर्ड एयरबेस पर पहुंचा और वहां चल रही तैयारियों को कैमरे में कैद किया. उन तैयारियों को देखकर आप गर्व महसूस करेंगे और हिंदुस्तान का दुश्मन पस्त हो जाएगा. आज हल्ला बोल में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान रक्षा विशेषज्ञ (रि) ले. ज. एस कुलकर्णी से पूछा गया कि एक बार सीमा तय कर विवाद क्यों खत्म नहीं कर देता चीन? इस पर क्या बोले रक्षा विशेषज्ञ, जानने के लिए देखिए वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi has given a strong message to China from Leh. From land to Sky, India has made all the preparations on LAC to give a befitting reply to China. AajTak has shown you the preparations of Indian Airforce from the forward airbase at China border. During the debate on this issue, what defence experts said over the LAC dispute, watch the video to know.

Advertisement
Advertisement