लद्दाख के गलवान नदी घाटी में चीन की हिमाकत के बाद भारत के 20 जवान शहीद हो गए. इस घटना से पूरा देश गुस्से से उबल रहा है. भारत और चीन के बीच हालात अब काफी नाजुक हो गए हैं. इसी मुद्दे पर चर्चा के दौरान डिफेंस एक्सपर्ट्स कोमोडोर(रि) जीजे सिंह ने कहा, युद्ध की स्थिति तो बन चुकी है. हम छलकपट के बीच आ गए और हमारे 20 जवान शहीद हो गए. हमारे देश के लोगों की नजर है कि आगे हम क्या ऐक्शन लिया जाएगा. देखें वीडियो.
20 Indian Army soldiers on Monday died during a violent clash with Chinese soldiers at Galwan Valley in Ladakh. Meanwhile, questions are being raised whether India and China are in a state of war or not? What defense expert has to say on it? To know, watch this video.