लद्दाख में पेंगॉन्ग त्सो पर तनाव के बीच भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने हैं. ऐसे में तमाम एक्सपर्ट दोनों पक्षों की ताकत का आकलन कर रहे हैं. इस समय भी हर मोर्चे पर भारतीय सेना चीन के सामने डटी हुई है. चीन के चालबाज चरित्र को समझते हुए भारत चौकन्ना है और इसी के चलते सरहद से जुड़े हर मोर्चे पर मुस्तैद है. लद्दाख में 3 इंफैंट्री डिविजन डिप्लायड हैं. इसके अलावा ऊंचाई पर युद्धाभ्यास करने वाली दो अलग-अलग ब्रिगेड भी तैनात हैं. इस बीच आजतक पहुंच गया है लद्दाख ताकि आपको सीधे ग्राउड जीरो के हालात से रूबरू करा सकें. देखिए श्वेता सिंह के साथ ये ग्राउंड रिपोर्ट.