पिछले एक महीने से भारत और चीन के बीच LAC पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा था. ऐसे में आज सबकी नज़र लद्दाख के चुशूल और चीन के मॉन्डो की सीमा पर थी. चीन के मॉन्डो में भारत और चीन ने आमने सामने बैठकर बॉर्डर पर तनाव को लेकर चर्चा की है. भारतीय पक्ष ने साफ कर दिया है चीन की सेना को पहले के पोजिशन तक हटना होगा. देखिए ये वीडियो.