लद्दाख सीमा पर 2 महीने से भी ज्यादा वक्त तक चले गतिरोध के बाद अब तनाव थोड़ा कम हुआ है. हालांकि, सीमा पर जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए पहले तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख को दौरा किया और फिर आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने. रक्षामंत्री ने ये साफ कर दिया कि सीमा विवाद बातचीत के जरएि सुलझाई जा रही है लेकिन इसका हल कहां तक होगा, इसकी गारंटी वो नहीं दे सकते. सीमा पर तनाव के बाद भारत लगातार अपनी सैन्य ताकत में इजाफा कर रहा है और चीन को स्पष्ट रूप से बता रहा है कि भारत एक इंच जमीन भी किसो को नहीं देगा, चाहे वो कितना भी ताकतवर मुल्क क्यो न हो. इस वीडियो में देखें भारतीय वायुसेना के ताकतवर चिनूक हेलीकॉप्टर से क्यों डरता है चीन.