भारत-चीन सीमा पर एक ऐसी जगह भी है जो चीन की हसरतों का जीता जागता श्मशान है. कहने के लिए वह एक आम सड़क है लेकिन शुरुआती दिनों में वो चीन के लिए चुनौती थी. अब चीन ये समझ चुका है कि ये सड़क एक सामरिक चेतावनी भी है. देखिए आखिर डीएस-डीबीओ रोड निर्माण से चीन को क्यों सता रहा है डर?