चीन ने लद्दाख की सीमा पर लड़ाकू विमान उड़ा लिए, सैनिकों का हुजूम जमा कर लिया, युद्ध का सारा साजो सामान जुटा लिया लेकिन भारत को वो रत्ती भर भी फौलादी हौसलों से डिगा नहीं सका. भारत की शर्तों पर ही चीन पीछे हट रहा है. चीन को अचानक से मोदी-जिनपिंग के औपचारिक रिश्तों की अनौपचारिक गर्माहट याद आने लगी है. क्यों बदलने लगा अचानक से चीन अपना चरित्र, आज हम आपको वो बताएंगे? हम आपको बताएंगे कि क्या है भारत की वो मज़बूत चीननीति जिसने बीजिंग को अपनी भारतनीति पर दोबारा विचार करने पर मजबूर कर दिया? क्या है हिंदुस्तान की वो ताकत, जिसका अहसास होते ही चीन अपनी सारी हेकड़ी भूल गया. देखें वीडियो.